उदयपुर. मौसम के कारण दूध तलाई स्थित रोप-वे कुछ देर के लिए अटक गया. पर्यटकों की जान सांसत में फंस गई लेकिन करीब 45 मिनट बाद जब सकुशल परिजनों को पास देखा तो उनकी जान में जान आई.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बारिश के बाद दूध तलाई पर चल रहा रोप-वे कुछ समय के लिए अटक गया. जानकारी के अनुसार हाइड्रोलिक होने के कारण यह समस्या आई. उधर रोप-वे के प्रबंधक कालू भाई के अनुसार रोप-वे अटका नहीं था बल्कि उसे मौसम के कारण हमने ही रोका था. आधे घंटे तक रोका गया. बीच रस्ते पहुँची ट्रॉली को वापस पीछे लिया गया. मौसम सही होते ही रोप-वे वापस शुरू कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान, घंटाघर थाना प्रभारी आदि मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.