यूनिवर्सिटी के साथ हुआ एमओयू
उदयपुर। उदयपुर के सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का लंदन की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी के साथ एक करार हुआ है। इसके तहत अंतिम वर्ष के विद्यार्थी लंदन में अध्यीयन कर सकेंगे।
ग्रुप के प्रो. एम. एल. कालरा ने बताया कि यहां हुए एक सेमिनार के दौरान सनराईज ग्रुप एवं लंदन मेटोपोलिटन यूनिवर्सिटी के बीच एक एमओयू साइन किया गया। इसके तहत यहां के छात्र अंतिम वर्ष के अध्यरयन के लिए लंदन जा सकेंगे। यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय निदेशक मार्क बिकरटन ने वर्तमान शिक्षा की अंतरराष्ट्री य पहचान पर प्रकाश डाला। उन्होंने फेकल्टी एक्सचेंज पर भी जोर डाला। साथ ही उन्होंने समर ट्रेनिंग के लिए भी छात्रों को वहां आमंत्रित किया।
प्रो. कालरा ने बताया कि ऐसे अंतरराष्ट्री्य करार से विद्यार्थियों को न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे बल्कि छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा। प्रो. कालरा ने मार्क बिकरटन का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। प्रो. बिकरटन ने कॉलेज का भ्रमण कर इसे अंतरराष्ट्रीय कॉलेज के समकक्ष माना।