अरावली के विद्यार्थियों ने स्थापित किए तकनीकी शिक्षा में नये आयाम
उदयपुर। अब अभिभावक घर बैठे ही विद्यार्थियों की सारी सूचनाएं मोबाइल पर प्राप्तं कर सकेंगे। यह संभव कर दिखाया है अरावली इंस्टीट्यूशंस के फाइनल ईयर में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने।
इंस्टीयट्यूट के प्रिंसिपल हेमंत धाबाई ने बताया कि छात्र गिरीश दवे, चिराग द्विवेदी, पटेल पवन व जलज कुमार वर्मा ने ‘DTMF Based voice Recognization Model’ का निर्माण किया है इससे अब अभिभावक घर बैठे ही विद्याथिर्यों की सारी सुचनाएँ मोबाईल पर प्राप्त कर सकेंगे। इसमें अभिभावक कॉलेज के नम्बर पर फोन कर के एक स्वचालित सिस्टम से अपने पुत्र/पुत्री की कॉलेज की सभी जानकारी ले सकेंगे। इस पूर्णत: स्वचालित सिस्टम से अभिभावक छात्रों की कक्षाओं में उपस्थिति, परीक्षाओं में अंक, परीक्षाओं एवं अन्य कॉलेज गतिविधियों की जानकारी घर बेठे मोबाईल पर ले सकेंगे, जिससे कि वह अपने पुत्र/पुत्री की दैनिक प्रदर्शन पर नजर रख सकेंगे व उनको निर्देशित कर सकेगे।
क्या है तकनीक?
इस तकनीक में विद्यार्थियों का सारा रिकार्ड महाविद्यालय सर्वर पर रहेगा। माइक्रोसॉफ्ट एक्सिस डाटा बेस सर्विस व विस्युल बेसिक सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सुचनाओं का आदान-प्रदान कम्प्यूटर व आई.वी.आर.एस. तंत्र के बीच किया जाएगा। इस प्रारूप में मुख्य रूप से माईक्रोकन्ट्रोलर 8751 IVRS तंत्र के सारे ऑपरेशन को नियन्त्रित करता है। अभिभावक जब भी तय सूचना नम्बर पर कॉल करेंगे तब यह कॉल रिंग डिक्टेक्टर द्वारा पहचानी जाएगी व माईक्रोकन्ट्रोलर रिले के माध्यम से यह कॉल DTMF तक पहुचाएगा। DTMF RS232 पॉट्रोकॉल के द्वारा सर्वर तक सिग्नल पहुंचाता है। यह नम्बर DTMF IC memory में संग्रहित कर लिया जाता है व मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।
इन उपलब्धियों के लिए संस्था के सचिव एन. एल. खेतान, वित्त सचिव श्री अमित अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी व भविष्य में भी विद्यार्थियों को तकनीकी कुशलता के प्रेरित किया जिससे इन तकनीक को मानवीय उपयोग के लिए काम में लाया जा सके।