प्रदर्शन 17 को, डेढ़ सौ से अधिक समाज लेंगे हिस्सा
उदयपुर। शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के रेजिडेंट डाक्टरों के खिलाफ शहर के वकील भी लामबंद हो गए। क्षत्रिय महासभा के नेतृत्वे में शहरवासी रेजीडेंट चिकित्सथकों की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन करेंगे।
महासभा के रावत मनोहरसिंह कृष्णावत ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे टाउनहाल से एकत्र लोग शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में शहर के करीब डेढ़ सौ से अधिक समाज हिस्सा लेंगे। उन्होंने रेजीडेंट चिकित्सनकों के मरीज व मरीज के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार को गलत बताते हुए दोषी रेजीडेंट के निलंबन की मांग की।
उधर सोमवार को कोर्ट परिसर स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में क्षत्रिय महासभा और बार के सदस्यों के बीच आयोजित मीटिंग में तय हुआ कि मंगलवार को क्षत्रिय महासभा द्वारा किये जाने वाले प्रदर्शन तथा आगामी आन्दोलन में शहर के वकीलों द्वारा भी समर्थन दिया जाएगा। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बालूसिंह कानावत ने बताया कि मंगलवार को होने वाले प्रदर्शन मं शहर के डेढ़ सौ से अधिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ हैं और जब तक दोषी डाक्टरों पर कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रखा जायेगा। महासभा के रावत मनोहरसिंह कृष्णावत ने बताया की शहर के सभी प्रबुद्ध वर्गों को इस आन्दोलन में शरीक होना चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। मीटिंग में तेजसिंह बांसी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी महासचिव महेंद्र नागदा , शान्तिलाल चपलोत, तनवीर सिंह कृष्णावत ,महेन्द्रसिंह शेखावत सहित सैकड़ों सदस्य व क्षत्रिय महासभा के सदस्य मौजूद थे।