राजस्थान विद्यापीठ के एफएमएस में चार दिवसीय इंडक्शन वीक शुरू
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) में शुक्रवार को चार दिवसीय इंडक्शन वीक का आगाज हुआ।
यूनिवर्सिटी ऑफ निजवा ओमान की डॉ. कनीज फातिमा ने स्टूडेंट्स को बताया कि एमबीए में पर्सनालिटी डवलपमेंट तथा फील्ड एक्टिविटी के साथ साथ कम्युनिकेशन स्किल्स पर सबसे विशेष जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर में एमबीए प्रोफेशनल्स की सभी बड़ी कंपनियों और मार्केट में जमकर डिमांड है। इस कारण स्टूडेंट्स विभिन्न बेस पर खुद को आने वाली डिमांड के अनुसार ही तैयार करें ताकि जब भी किसी मार्केट का सामना करना पड़े तो उसके लिए सब कुछ नया जैसा न हो। इस अवसर पर डॉ. सोमदेव मुखर्जी औद्योगिक वातावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
क्रिएटिव और एक्टिव होना जरूरी : इंडक्शन वीक में यूएसए के केनेक्टिक यूनिवर्सिटी से आए प्रो. श्याम एस लोढ़ा ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि वे क्रिएटिव होने के साथ साथ एक्टिव भी रहे। रेगयुलर नॉलेज के माध्यम से खुद को अपडेट रखने की पहल करें। धीरे धीरे इस दिशा में आदत सी बन जाएगी और हर नई नॉलेज को प्राप्त करने की आवश्यकता महसूस होने लगेगी। प्रो. लोढ़ा ने कहा कि मैनेजमेंट के कंसेप्ट बदलते रहते हैं। इस कारण जरुरी है कि विद्यार्थी खुद भी क्रिएटिव हो। अपनी नई सोच के माध्यम से नई प्रबंधन व्यवस्था को लागू करने की अहमियत रखता हो।
जनभारती केंद्रों पर रिसर्च करेंगे छात्र : इंडक्शन प्रोग्राम के तहत एमबीए करने वाले छात्रों के लिए रिसर्च वर्क की अहमियत बताते हुए निदेशक प्रो. एनएस राव ने कहा कि अब हम राजस्थान विद्यापीठ के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जनभारती केंद्रों पर रिसर्च की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पूर्व विद्यार्थियों को इन केंद्रों का दौरा करवाकर विषय संकलन की प्रक्रिया निभाई जाएगी। संचालन हिना खान ने किया।