उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में 15 सितम्बर को एक सेलर-बायर्स मीट का आयोजन यूसीसीआई सभागार में किया जाएगा।
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एम.एस.एम.ई), भारत सरकार के अधीनस्थ एमएसएमई विकास संस्थान, जयपुर के उपनिदेशक, विकास गुप्ता एवं सहायक निदेशक, के. सी. बुकेश द्वारा उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में माइक्रो, मध्यम एवं लघु औद्योगिक इकाइयों के हितार्थ विभिन्न योजनाओं यथा क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी स्कीम क्लस्टर लीन मैन्यूफैक्चरींग स्कीम, डिजाइन क्लिनिक स्कीम, बार कोडिंग स्कीम, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीिय प्रदर्शनी एवं ट्रेड फेयर्स में सहभागिता हेतु उक्त इकाइयों द्वारा विदेश एवं भारत में सेमिनार आयोजित करने, एमएसएमई के क्लस्टर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम स्कीम के अन्तर्गत इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट एवं सामान्य कार्य डेवेलपमेन्ट हेतु कॉमन फेसिलिटी डेवलपमेन्ट स्कीम, आई.पी. फेसिलिटेशन सेन्टर के स्थापना हेतु वित्तीय सहायता, एवं वेन्डर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत सेलर—बायर मीट आदि हेतु एमएसएमई मंत्रालय द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहायता की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए विस्तार से चर्चा की गई।
विकास गुप्ता ने बताया कि एमएसएमई विकास संस्थान आई.एस.ओ. सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए माइक्रो, मध्यम एवं लघु औद्योगिक इकाइयों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
यूसीसीआई की ओर से उक्त चर्चा में अध्यक्ष महेन्द्र टाया, वरिष्ठर उपाध्यक्ष विनोद कुमट, उपाध्यक्ष डॉ. अंशु कोठारी, मानद महासचिव आशीष सिंह छाबड़ा, मानद कोषाध्यक्ष गिरिराज सिंह सिसोदिया आदि ने भाग लिया।
उक्त चर्चा के क्रम में एमएसएमई एवं यूसीसीआई के सहभागिता में वेन्डर डवलपमेन्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत एक सेलर-बायर्स मीट का आयोजन यूसीसीआई सभागार में 15 सितम्बर को आयोजित करने पर सहमति बनी।