udaipur. झीलों की नगरी में लगातार बारिश का क्रम जारी है। कहीं बिलकुल रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश बिल्कुनल मुंबई की बारिश सा अहसास करा रही है। कभी एकदम तेज छींटे शुरू होते हैं और 5 मिनट बाद आसमान साफ हो जाता है।
मानसून में जब पूरे अंचल में जोरदार बारिश हो रही थी तो झीलों की नगरी मामूली बारिश से काम चला रहे थे। अमूमन मानसून की विदाई के समय शहर में लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है। अंचल में भी वागड़ क्षेत्र बारिश से लबालब है। बागीदौरा और बांसवाड़ा में तीन तीन इंच वर्षा दर्ज की गई है वहीं माही बांध के सभी 16 गेट एक एक फीट खोलने पडे़।
पिछोला का जल स्तीर बढ़कर साढे़ सात फीट हो गया है वहीं फिलहाल फतहसागर रीता पड़ा है। छोटा मदार तालाब अपनी पूर्णता की ओर है। इसका पानी कभी भी फतहसागर की ओर बढ़ सकता है।