udaipur. इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ वीमन एन्टरप्रिन्योर व फेडरेशन ऑफ इण्डियन वीमन एन्टरप्रिन्योर संस्था की ओर से नई दिल्ली स्थित अशोक होटल में राजथान से एकमात्र उदयपुर की महिला उद्यमी मंजीत बंसल को प्रियदर्शनी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड प्रति तीन वर्ष में दिया जाता है। उन्हेंा यह अवार्ड तीन दिवसीय ग्लोबल कॉफ्रेन्स ऑफ वीमन एन्टरप्रिन्योर में केन्द्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ,एमएसएमई के चेयरमेन रवि कुमार व मॉरीशस की महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती मार्टिन ने प्रदान किया। कॉन्फ्रेन्स में देश-विदेश की 500 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया।
इस कॉन्फ्रेन्स में इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ वीमन एन्टरप्रिन्योर की अध्यक्ष श्रीमती देवी प्रोमोनो एंव फेडरेशन ऑफ इण्डियन वीमन एन्टरप्रिन्योर संस्था की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल सहित भारत, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, लंदन, इण्डोनेशिया, पाकिस्तान, बांगलादेश, श्रीलंका, मॉरीशस, कनाड़ा, वियतनाम सहित अनेक देशों की महिला उद्यमियों ने भाग लिया। तीन दिन तक चली कॉन्फ्रेन्स में इन देशों की महिला उद्यमियों ने महिला सशक्तिकरण पर पत्रवाचन किया।
बंसल ने कहा कि इस अवार्ड से निश्चित रूप से राज्य की महिला उद्यमियों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। समारोह में एमएसएमई,शहरी विकास मंत्रालय,महिला एंव बाल विकास मंत्रालय, एसबीआई, गूगल की भी भागीदारी रही। सम्मेलन में एससी-एसटी व महिला के स्थान पर महिलाओं को अलग से 5 प्रतिशत अरक्षण दिये जाने की मांग की गई।
Thanx so much….I feel humbled.