udaipur. एक ओर जहां प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे से बाहर रख गया है वहीं इसकी जानकारी के अभाव में भाजयुमो कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर भूपालपुरा थाने पहुंच गए और ज्ञापन दिया।
जानकारी के अनुसार भाजयुमो के कुछ नेता कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की वहीं कुछ कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं में इसे सिर्फ छपास (नाम छपवाने) की भूख मिटाने का कार्यक्रम मात्र बताने का एक प्रयास होने की चर्चा है।
उल्लेरखनीय है कि गत दिनों सराड़ा के पास हुई सड़क दुर्घटना में भी कांग्रेस के एक नेता ने प्रदेश में अपनी रसूखात जमाने के लिए मृतकों की संख्याा 8 के बजाय 21 बता दी जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यअक्ष ने 21 लोगों को श्रद्धांजलि भी दे दी। बाद में पता चला तो प्रदेशाध्यदक्ष ने उक्त् नेता को जमकर भाषण पिलाया।