udaipur. सूक्ष्मतम कलाकृतियों से गिनीज बुक, लिम्का बुक, यूनिक वर्ल्डा रिकार्ड्स बुक में नाम दर्ज करवाने वाले उदयपुर के इकबाल सक्का ने एक अध्याय और जोड़ा है।
उन्होंने मात्र 0.025 मिलीग्राम सोने से विश्व की सबसे कम वजन की सोने की चेन बनाई जिसमें 2100 कडि़यां हैं तथा यह 42 सेन्टीमीटर लम्बी है। साथ में दो मिलीमीटर साईज का लॉकेट भी शामिल है।
सक्का को 19 सितम्बर को फरीदाबाद (हरियाणा) में एक समारोह में India book of records के मुख्य सम्पादक बिस्वरूप राय चौधरी ने विश्व की सबसे कम वजन की सोने की चैन होने का प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, आईडी कार्ड, इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड बैज तथा वाहन स्टीकर्स देकर सम्मानित किया।