udaipur. आचार्य अभिनंदन सागर महाराज व ससंघ के सानिध्य में कल से प्रारंभ हुए 5 दिवसीय विधान के तहत दूसरे दिन आज बीसा हुमड़ भवन में भक्तामर स्त्रोत विधान का आयोजन किया गया।
चातुर्मास समिति के परम संरक्षक सेठ शांतिलाल नागदा ने बताया कि प्रांरभ में महावीर पटवा ने झण्डारोहण किया। तत्पश्चात भरत चक्रवर्ती राजा का पुण्य लाभ प्राप्त कर भगवान महावीर का पंचामृत अभिषेक तथा महाशक्तिधारा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर संगीतकार निलेश बुढार एण्ड पार्टी के संगीत पर सैकड़ों इन्द्र-इन्द्राणियों ने नृत्य कर माहौल का भक्तिमय बना दिया। जागृति महिला मंच की अध्यक्ष अंजना गंगवाल के नेतृत्वर में रात्रि में गरबा का आयोजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष जनकराज सोनी ने बताया कि कल 18 अक्टूबर गुरूवार को सम्मेद शिचार विधान का अयेाजन किया जाएगा तथा सांयकाल मंगल आरती होगी। प्रचार-प्रसार समिति के हेमन्त गदिया ने बताया कि दीक्षार्थियों के माता-पिता बनने का पुण्य लाभ गजेन्द्र आचंलिया-हेमलता आंचलिया, सलूम्बर निवासी जयन्तीलाल-कमला बाई गदिया तथा चेतनकुमार-विमला देवी सांगानेरिया ने प्राप्त किया है।