नवनिर्मित एम. आर. मोरारका पालिका भवन का लोकार्पण
नवलगढ़। कस्बे में बनाए गए एम. आर. मोरारका पालिका भवन (टाउनहॉल) का उदघाटन मध्यढप्रदेश के राज्यबपाल रामनरेश यादव ने किया। इसकी खासियत यहां स्थापित 108 फीट ऊंचा क्लॉक टावर है। करीब पांच करोड़ की लागत से इस तीन मंजिला भवन का निर्माण हुआ है।
पालिका परिसर में स्वर्गीय मोरारका की 14 फीट ऊँची अष्टधातु निर्मित मूर्ति का भी अनावरण किया गया। समारोह में कई उच्चस्तरीय जनप्रतिनिधि, मंत्री मौजूद थे। अपनी धरती के प्रति लगाव तब देखने को मिला जब स्थाकनीय प्रवासी समाजसेवी व उद्योगपति कमल मोरारका ने टाउन हॉल पर लगी घड़ी में 12 बजने की टंकार के साथ मूर्ति अनावरण एवं टाउन हॉल का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के रूप में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, लेखक जावेद अख्तर, केंद्रीय वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री फारूख अब्दुल्ला, केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री महादेवसिंह खण्डेला, पूर्व सांसद के. सी. त्यागी, चिकित्सा राज्य मंत्री एवं नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, जनरल वी. के. सिंह, एनडीए संयोजक शरद यादव और सांसद शीशराम ओला आदि मौजूद थे।
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने कहा कि वीरों और शहीदों की इस पावन धरा को मैं सबसे पहले नमन करता हूं और जो व्यक्ति जितना दान कर अपनी कमाई का हिस्सा समाजसेवा के कार्यों में लगाता है, उसका समाज में उतना ही बड़ा कद होता है। नगर की प्रथम नागरिक पालिकाध्यक्ष रईसा बानो ने कहा कि नगरपालिका और मोरारका की मूर्ति का लोकार्पण कर कमल मोरारका ने नवलगढ़ का मान और भी बढ़ा दिया है। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।