ईआरओ को दिया प्रशिक्षण
udaipur. उदयपुर जिले की समस्त विधानसभाओं में प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के आवेदन पत्रों एवं मतदान केन्द्रों को ऑनलाइन करने के लिए बुधवार को जिले के सभी ईआरओ को इसका प्रशिक्षण दिया गया । मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित करने तथा समस्त प्रकार के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने के लिए उदयपुर जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया है।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक ने पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। इसके पश्चात कोई भी मतदाता सूची में संशोधन करने, नाम जोड़ने या नाम हटाने के लिए सीधा ही ऑनलाइन कर आवेदन कर सकेगा। आवश्यक कार्यवाही के पश्चात मतदाता द्वारा अंकित प्रविष्ठि स्वत: ही मतदाता सूचि में दर्ज हो जाएगा। निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की सकती है। मजहर हुसैन ने पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।