तीर्थायन-2012 का आठवां दिन
udaipur. तीर्थायन 2012 के आठवें दिन तीर्थ यात्रियों ने गौतम स्वामी की जन्म स्थली तथा भगवान महावीर स्वामी की गर्भ स्थली कुंडलपुर में दर्शन, पूजा-अर्चना की। श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा मंगलवार से प्रारम्भ होगी।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेदशिखरजी सकल जैन तीर्थ यात्रा की जानकारी देते हुए संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सोमवार को तडक़े साढ़े चार बजे पावापुरी से तीस बसों का काफिला 960 यात्रियों को लेकर गौतम स्वामी की जन्म स्थली तथा भगवान महावीर स्वामी की गर्भ स्थली कुंडलपुर पहुंचा जहां पर सभी तीर्थ यात्रियों ने पूजा-अर्चना कर सामूहिक रूप से चैत्य वंदन किया। मंदिर में भजन और तवन भी गाये। उसके बाद तीर्थ यात्रियों ने नालंदा विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर के दर्शन करते हुए राजगिरी तीर्थ पहुंचे। जहां पर इंद्रदेव ने हल्की बूंदाबांदी के बीच तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। बूंदाबांदी के बीच ही तीर्थ यात्री श्री विपुलाचल पर्वत, श्री रत्नागिरी पर्वत, श्री उदयगिरी पर्वत, श्री वैभारगिरी पर्वत के दर्शन किए। चौथा पहाड़ स्वर्णगिरी बंद होने के कारण तीर्थयात्री दर्शन करने से वंचित रह गए। उन्होंने दूर से ही इस स्वर्णगिरी पहाड़ की दर्शन किए। इसके बाद सभी यात्रियों ने विश्व शान्ति स्टप (रोप वे), निर्मल कुआं, गर्म पानी का झरना, विलायतन म्यूजियम, जापानी बुद्धिष्ठ मंदिर, मगध राजा का स्वर्ण भंडार, जगासन का अखासन आदि का भ्रमण कर दर्शन कर उन्हें निहारे।
संस्थान के अध्यक्ष टीनू मांडावत ने बताया कि दिनभर दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के बाद तीर्थ यात्रियों की बसों का काफिला सायं 7 बजे गया स्टेशन पहुंचा जहां से रात्रि 9.40 बजे पाश्र्वनाथ स्टेशन के लिए रवाना हुए। तीर्थायान-2012 के नवें दिन पाश्र्वनाथ स्टेशन से बस द्वारा तडक़े पांच बजे से शिखर जी की यात्रा प्रारम्भ होगी।