udaipur. श्रमण संघीय तृतीय पटट्धर आचार्य देवेन्द्र मुनि के 82 वें जन्मदिवस पर यहां गुरु पुष्कर मार्ग स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रन्थालय में दिनांक : 10 नवम्बर शनिवार रात्रि 7.30 बजे कार्यक्रम किया जाएगा।
श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि, डॉ. द्वीपेन्द्र मुनि व डॉ. पुष्पेन्द्र मुनि के पावन सान्निध्य में होने वाले समारोह में उनके जन्मोत्सव दिवस पर नवकार महामंत्र महाजाप होगा, एक घंटे तक चलने वाले महाजाप के पश्चात् लक्की कूपन निकाले जाएंगे व उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जाएगा।
आचार्य देवेन्द्र मुनि के बारे में मूलत: उदयपुर शहर के वर्डिया कुल में जन्में आचार्य देवेन्द्र मुनि ने मात्र 9 वर्ष की अल्पायु में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार कर 400 से अधिक पुस्तकों का लेखन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। देश भर में सात दशकों तक पदयात्रा करके लाखों मनुष्यों को व्यसन मुक्त बनाया। देवेन्द्र मुनि ने श्रमण संघ के 1200 से अधिक साधु-साध्वी समुदाय के आचार्य बनकर उदयपुर का नाम रोशन किया था। ज्ञात रहें कि सन् 1999 को कालधर्म को प्राप्त हुए इस संत का स्मारक उदयपुर में ही जैनाचार्य देवेन्द्र मुनि मार्ग पर ‘देवेन्द्र धाम’ के नाम से विश्रुत है।