आरंभ से जुडे़ ग्राहक आज भी हैं साथ
udaipur. प्रमुख सार्वजनिक बैंक ओरियन्टल बैंक ऑफ कोमर्स की टाउनहाल शाखा का 42 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बैंक के मुख्य प्रबंधक एच. आर. भूकर ने शाखा, बैंक के इतिहास एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मात्र एक टाउन हाल शाखा से शुरू होकर वर्तमान में उदयपुर में बैंक की चार शाखाएं है एवं हर शाखा का प्रदर्शन साल दर साल नई उंचाईयां ले रहा है।
ऐसे बहुत से खाते है जो बैंक में प्रारम्भ से जुड़े है जिन्हें निरन्तर सफलता पूर्वक 42 साल जोडे़ रखना बैंक प्रबंधन अपनी सफलता मानता है। उपस्थित ग्राहकों ने बैंक की सेवाओं की सराहना की एवं शाखा के निरन्तर प्रगति की कामना की। साथ ही दोहराया की बैंक ने अपने वफादार ग्राहकों का सदा ध्यान रखा है जिससे छोटे से प्रतिष्ठाहन से शुरू किए गये बैंक खाते अब बडे़ व्यापारिक संस्थानों में परिवर्तित होकर बैंक से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। इस अवसर पर शब्बीर मुस्तडफा, महेन्द्रपाल छाबडा़, प्रतापराय चुघ सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।