ऑटोमोबाइल व्यवसाय में रहा बूम
udaipur. धनतेरस के दिन माता महालक्ष्मीकजी का बाजार पर अपार आशीर्वाद रहा और करोड़ों का कारोबार हुआ। कोई बाजार ऐसा नहीं रहा जिसमें उपभोक्ताब नहीं पहुंचे। हर कोई अपनी अपनी जरूरत के अनुसार सामान लेता दिखा। उदयपुर में कुल करीब 80 से 100 करोड़ का कारोबार बताया गया है।
हालांकि कहीं कहीं रविवार के कारण माहौल संडे सा भी रहा लेकिन कुल मिलाकर बाजार ठीक रहा। नवरात्रि, दशहरा और पुष्यह नक्षत्र के बाद धनतेरस पर कारोबारियों की बांछें खिल गई। सर्वाधिक व्यिवसाय ऑटोमोबाइल का रहा जिसमें करीब 36 करोड़ का कारोबार बताया गया है। इसमें 30 करोड़ का फोर व्हीालर एवं 6 करोड़ का टू व्हीरलर का कारोबार शामिल है। जानकारी के अनुसार मारुति के सिर्फ एक डीलर के यहां से धनतेरस पर रविवार को दो सौ गाडि़यों की डिलीवरी दी गई। टू व्हीालर में हीरो के वीएसएस एंटरप्राइजेज से करीब 600 टू व्ही लर्स की डिलीवरी दी गई बताते हैं।
ज्वैलरी का व्यवसाय भी काफी बूम पर रहा।
वैसे धनतेरस पर चांदी या जेवर खरीदना शुभ माना जाता है। इसमें करीब 20 करोड़ का व्यवसाय होना बताया गया है। उधर इलेक्ट्रॉनिक व्यावसाय में भी 5-7 करोड़ का व्यवसाय होना बता रहे हैं। इसके अलावा स्टील के बर्तन व्यवसायियों के यहां भी सुबह से खासी भीड़ रही। कई व्यवसायियों ने तो अपने तीन मंजिला शो रूम पर ऊपर से नीचे तक स्टील के बर्तन ही बर्तन लटका दिए। स्टील के बर्तन भी खूब खरीदे गए वहीं मिट्टी के कलश, दीपक खरीदने का भी काफी जोर रहा। महिलाओं ने खूब खरीदारी की। नए वाहन खरीदकर अपने अपने इष्टदेव के यहां पहुंचकर पंडितजी से मुहूर्त करवाकर निकल पडे़ बाजारों में। मालाएं लटकाएं काफी वाहन बाजार में दिखे।