दशहरा दीपावली मेले का समापन
udaipur. हम तो जाते अपने गांव… की तर्ज पर शुक्रवार को खत्मु हुए नगर परिषद के दशहरा दीपावली मेले में झूला संचालकों ने शनिवार को निराश मन से अपने अपने झूले खोले और चल दिए अगले पड़ाव पर।
उल्लेखनीय है कि भारी राशि पर उठाए गए झूला संचालकों को इस बार काफी निराशा हुई थी। दस दिन के मेले में लागत की आधी राशि भी नहीं निकल पाने पर निराश झूला संचालकों ने परिषद के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मेला अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था जिस पर आपात बैठक कर मेला अवधि को तीन दिन और बढ़ाया गया था। उधर दीपावली के बाद टूरिस्टठ सीजन होने के कारण झूला संचालकों को कुछ आस बंधी और तीन दिन में कमाई की। फिर भी लागत लागत ही निकाल पाने और खासी कमाई नहीं कर पाने का मलाल उनके चेहरों पर जरूर दिखा।