महालक्ष्मी बिल्डहोम लाया नया कंसेप्ट
udaipur. महालक्ष्मी बिल्डहोम लिमिटेड का अपने आप में अनूठा और पहली बार नया प्रोजेक्ट सेलिब्रेशन रेजीडेन्सी के रूप में शनिवार को नवरत्न कॉम्पलेक्स गौरव पथ 100 फीट रोड के पास लांच होगा।
बिल्डहोम के निदेशक लक्ष्मणदास बजाज ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 126 फ्लैट बनाए जाएंगे जिनमें 2 बीएचके लक्जरी फ्लैट्स के साथ पहली बार डेढ़ बीएचके के फ्लैट भी शामिल होंगे। सभी फ्लैट्स लक्जरी जिसमें पीओपी, पेन्ट, लाइटें, पंखे, गीजर, वार्डरोब, मोड्यूलर किचन के साथ बनाकर दिया जायेगा तथा इसका शानदार एलिवेशन होगा। फ्लैट्स में हवा, रोशनी का पूरा ध्यान रखा गया है। फ्लेटों में विक्ट्रीफाईड टाईल तथा मार्बल लगाया जायेगा, किचन में ग्रेनाईट प्लेटफार्म होगा। अपार्टमेन्ट में दो लिफ्ट, फायर फाईटर, गार्डन, झूले, जिम, इन्डोर गेम्स, लायब्रेरी आदि शामिल हैं।
अपार्टमेन्ट में बेसमेन्ट, स्टील्डट, ग्राउन्ड फ्लोर इस तरह से तीन फ्लोर पार्किंग सभी फ्लेट्स ऑनर के लिए कार पार्किंग की सुविधा दी गई है तथा जी प्लस आठ मंजिला इमारत में 126 फ्लैट होंगे। सेलिब्रेशन रेजीडेन्सी सुखाडिय़ा सर्किल से नजदीक तथा सुखेर चौराहे से केवल 300 मीटर की दूरी पर चारों और कॉम्पलेक्स तथा कॉलोनी के मध्य गौरव पथ के पास न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स में होगा। सेलिब्रेशन रेजीडेन्सी तीन वर्षों में बनकर तैयार होगा जिसमें सभी बैंकों तथा फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स से लोन की सुविधा उपलब्ध होगी।
बजाज ने बताया कि सेलिब्रेशन रेजीडेंसी में फ्लैट के लिए 36 मासिक किश्तोंल पर उचित दरें ली जाएगी। इसके बावजूद अगर कोई समुचित किश्त नहीं जमा करा पाता है तो 36 माह बाद बकाया रकम पर भी लोन सुविधा उपलब्धव कराई जाएगी।
अन्य प्रोजेक्ट नवरत्न कॉम्पलेक्स में जय श्री कृष्णा रेजीडेन्सी जिसमें 2 फ्लोर कार पार्किंग तथा दस फ्लोर में 80 (3 बीएचके) फ्लेटों का लक्जरी अर्पाटमेन्ट होगा जिसमें अपार्टमेन्ट में तीन लिफ्ट, स्वीमींग पूल, गार्डन, झुले, जिम, इन्डोर गेम्स, लायब्रेरी तथा अन्य सभी सुविधाएं होगी जो कि निर्माणाधीन है जिसे एक वर्ष में पूर्ण रूप से बनाकर सुपुर्द किया जायेगा। इसके अलावा कम्पनी का बडग़ॉव में प्रोजेक्ट जय सत्यम् शिवम् सुन्दरम् अर्पाटमेन्ट बनकर तैयार है। इसमें 144 फ्लेट सभी सुविधाएं तथा सेमी फर्निशड फ्लेट चारों ओर से खुले हवा रोशनीदार 2 बीएचके व 3 बीएचके फ्लेट बनाये गये है।