Udaipur. गुरुनानक कन्या महाविद्यालय के राष्टीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्धघाटन शुक्रवार को तितरडी स्थित अम्बाघाटी विद्यालय मे सुखाडीया विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष फरीदा शाह ने किया।
एनएसएस प्रभारी अनीता चौबिसा ने बताया कि अम्बाघाटी विद्यालय में आयोजित समारोह के विशिष्टख अतिथि गिर्वा शिक्षा समिति के चेयरमेन औनारसिंह सिसोदिया, तितरड़ी सरपंच दल्लूबाई उपसरपंच रामसिंह थे। अध्यक्षता प्रो. जी.एम मेहता ने की अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अनुज्ञा पोरवाल ने किया। मुख्य अतिथि फरीदा शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं का मूल दायित्व है कि वे ग्रामीण जनजीवन में व्याप्त कुरीतियों व अंधविश्वास के विरुद्ध जनचेतना जागृत करे। पर्यावरण सरक्षण महिला सशक्तिकरण, साक्षरता व रचनात्मक प्रवृत्तियों के प्रसार से सेवा का संकल्प पूर्ण होता है! प्रो. मेहता ने शिविर की उपादेयता को बताते हुए गोद लिए गॉव में संपूर्ण चेतना को जागृत करने पर बल दिया। सरपंच दल्लूबाई व ओनारसिंह ने रचनात्मक प्रवृतियों में सहयोग का आश्वासन दिया। अनीता चौबिसा ने 7 दिवसीय प्रस्तारवित कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। शिविर में 50 स्वयं सेविकाएं भाग ले रही हैं।