कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारी बैठक
Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के 20 दिसम्बर को प्रस्ताशवित सातवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर अकादमिक परिषद की हुई बैठक में उपाधियों की अनुशंसा कर दी गई।
समारोह 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह, विश्वविद्यालय परिसर उदयपुर में होगा। कुलसचिव डा. पी. के. गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय की 38 वीं अकादमिक परिषद् की बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल. ने की। बैठक में बीएससी/बीई/बीटेक के सत्र 2011-12 में उत्तीर्ण और विभिन्न संकायों की एमएससी/एमई एवं पीएचडी के 1 दिसंबर 2011 से 30 नवंबर 2012 तक उत्तीर्ण छात्र—छात्रओं को उपाधि एवं योग्य अभ्यार्थियों को स्वर्णपदक प्रदान किये जाने हेतु स्वीकृति दी गई। समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान की राज्यपाल एवं कुलाधिपति माग्रेट अल्वा होंगी।
दोपहर कुलपति प्रो. गिल की अध्यक्षता में दीक्षान्त समारोह के आयोजन एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक भी हुई, जिसमें कुलपति ने विभिन्न कमेटी अध्यक्षों से दीक्षान्त समारोह की तैयारी के सम्बंध में गहन चर्चा की। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जीतसिंह ने बताया कि इस दीक्षान्त समारोह में कृषि, इंजीनियरिंग, डेयरी, गृहविज्ञान, मात्स्यकी एवं उद्यनिकी व वानिकी संकायों के 594 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि व डेयरी एवं फूड टेक्नोलोजी के अतिरिक्त अन्य संकायों में 105 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह में 30 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में विद्यावाचस्पति की उपाधि भी प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के निदेशक (आवासीय निर्देशन) डॉ. जी. एस. चौहान ने बताया कि विभिन्न संकायों मे सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन हेतु स्नातक स्तर पर 14 विद्यार्थियों को तथा श्रेष्ठ अकादमिक व अनुसंधान प्रदर्शन हेतु स्नातकोत्तर स्तर पर 10 स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग संकाय में जैन इरीगेशन स्वर्ण पदक भी प्रदान किये जाऐगें।
Nice news coverage, Thanks for giving space to our university news.