Udaipur. उदयपुर के तीन छात्रों का स्कूल नेशनल गेम्स के स्केटिंग में चयन हो गया है। इसी प्रकार स्केटिंग कोच के रूप में भी उदयपुर के ही मनजीतसिंह गहलोत को चुना गया है।
टीम 1 से 8 जनवरी तक दिल्ली में होने वाली स्पर्धा में भाग लेगी। इससे पहले जयपुर में कैंप होगा। राघव वर्मा, मोहित जैन, वैभव सोलंकी का चयन राज्य टीम में हुआ और ये सभी छात्र श्री राम स्केटिंग क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।