जनजाति व ग्रामीण युवाओं ने लिया स्वरोजगार प्रशिक्षण
एसी एंव डीसी मोटर रिवाइंडिंग प्रशिक्षण का समापन
Udaipur. राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम, जयपुर द्वारा प्रायोजित एवं विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय द्वारा आयोजित एसी व डीसी मोटर रिवाईन्डिग का 30 दिवसीय (आवासीय) प्रशिक्षण का समापन विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सभागार में हुआ।
मुख्य अतिथि बिनानी इण्डस्ट्रीज के पूर्व वाइस प्रेसीडेन्ट व विद्या भवन सोसायटी के चीफ फाइनेन्स आफिसर वी. के रांका थे। उन्होंने ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे दक्षता का निरन्तर संवर्धन करे एंव कटिबद्ध रूप से कार्य करें इससे वे सफल उद्यमी बन सकतें हैं। अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य अनिल मेहता ने प्रशिक्षणार्थीयों से आग्रह किया कि वे प्राप्त हुनर में दक्षता लाने के लिए कुछ समय सफल तकनीशियनों के अधीन कार्य करें। मेहता ने संस्था द्वारा संचालित डिप्लोमा व अन्य परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया।
प्रशिक्षण समन्वयक सुधीर कुमावत ने बताया की 30 दिन चले प्रशिक्षण में प्रशिक्षाणार्थियों को विषय सम्बनन्धित सैद्धान्तिक व प्रायोगिक कार्य के साथ साथ व्यापार, उद्यमिता विकास प्रबंधन पर भी विशेष व्याख्यान कराये गए। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रशिक्षाणार्थियों को 30 दिन के होने वाले ऑन जॉब ट्रेनिंग में अलग-अलग इलेक्ट्रीक के कार्य करने वाले एजेन्सियों के पास आन जॉब ट्रेनिग प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षक कमलेश कुमावत, इलेक्ट्रीकल इंजी. विभाग के प्रभारी प्रकाश सुन्दरम, उमाशंकर जोशी व प्रशिक्षणार्थियो ने विचार व्यपक्तग किए। अन्त में प्राचार्य व मुख्य अतिथि द्वारा 21 प्रशिक्षणार्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र एंव 1500 रू. का टूल किट प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को प्रदान किया गया।