किए शिकवे-शिकायत, सर्किट हाउस में भी मिले
कल आएंगे प्रदेश पर्यवेक्षक
Udaipur. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक का स्वागत करने कड़ाके की ठंड में भी शहर व देहात जिला कांग्रेस के पदाधिकारी डबोक हवाई अड्डे पहुंचे। पहले उनका सीधे चित्तौड़गढ़ जाने का कार्यक्रम था लेकिन वे सर्किट हाउस पहुंचे। शहर कार्यकारिणी गठन को लेकर प्रदेश पर्यवेक्षक पंकज मेहता व बांसवाड़ा के पूर्व विधायक रमेश पण्ड्या सोमवार सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडि़या ने शहर में कांग्रेस कार्यालय को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं थी। इसलिए मैंने किसी की कोई बात नहीं की सिर्फ शहर कांग्रेस के कार्यालय को लेकर जरूर बात हुई। उधर जिला प्रमुख मधु मेहता एवं उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी के नेतृत्व मे उदयपुर जिला परिषद के अधिकारियों एवं जिले के अन्य अधिकारियों पर सरकारी कामकाज में बाधक बनने एवं जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तवज्जों नहीं देने की शिकायत दर्ज कराई। जिला प्रमुख ने पिछले दिनों गठित जिला परिषद की साधारण सभा के बहिष्कार की भी बात बताई। वासनिक ने जयपुर के चिन्तन शिविर बाद स्थिति ठीक करने का आश्वासन दिया।
एयरपोर्ट पर वासनिक की अगवानी करने सांसद रघुवीरसिंह मीणा, डॉ. गिरिजा व्यास, विधायक पुष्करलाल डांगी, गोपाल शर्मा (गोपजी), पंकज शर्मा, दीपेश हेमनानी, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव शान्ता प्रिन्स, भीण्डर नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शक्तावत, हेमंत श्रीमाली सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। झाला ने वासनिक को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उधर शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी गठन करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस से पर्यवेक्षक पंकज मेहरा एवं बांसवाड़ा के पूर्व विधायक रमेशचंद्र पण्ड्या यहां आएंगे। सोमवार सुबह 11 बजे वे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।