udaipur. गणतंत्र दिवस पर भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उल्लेखनीय सेवा करने पर 55 जनों को प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो. यासीन पठान ने बताया कि नासिर खान, यशवी जैन, नरपत सिंह राजपुरोहित, दिनेश कुमार जैन, पत्रकारिता के लिए प्रदीप गौड, डॉ.मुनेश अरोडा, कैलाश सांखला एवं मुकेश मुन्दडा, दौलत सैन, विज्ञान विषय पर उत्कृष्ट प्राजेक्ट तैयार करने एवं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा 7 बार स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अध्यापिका डॉ. मधुबाला पुरोहित, विदेशी सब्जियों की पैदावार करने पर मोहन सिंह राजपुत को सम्मानित किया जाएगा।
वेबसाईट के माध्यम से उदयपुर का नाम विश्व तक पंहुचाने के लिए यश कुमार शर्मा, हाजियों को हज संबंधी विस्तृत जानकारी देने के लिए जुल्फिकार अहमद कुरैशी, मोताणा प्रथा को बंद करने के प्रयास करने पर झाडो़ल के नानालाल जरफा, बाल संरक्षण एवं समाज सेवा के लिए शेलेन्द्र पण्ड्या, देबारी हाईवे पर दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सालय पंहुचाने पर विजय सिंह बाघेला, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में पार्षद राजकुमारी मेनारिया, देश विदेश में नृत्य के क्षेत्र में उदयपुर का नाम रोशन करने पर गर्विता बापना, उत्कृष्ट राजकीय सेवा पर कार्यालय सहायक श्यामलाल सीकलीगर,राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में चयन पर संभागीय खेल छात्रावास के अधीक्षक कुन्दन पण्डया, श्रेष्ठ छात्रावास संचालन के लिए सलूम्बर की अधीक्षिका सविता परमार, 60 गांवों में क्षय रोग पर उल्लेखनीय कार्य करने स्वच्छ परियोजना के समन्वय गणेश लाल, जल प्रशिक्षण प्रयोगशाला में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रयोगशाला सहायक महेश कुमार शर्मा, चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्र भटनागर को सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह से मुख्य मंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में उल्लेखनीय कार्य करने पर कनिष्ठ अभियंता निशा अग्रवाल, राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर कनिष्ठ लिपिक लालूराम गमेती,सतत् शिक्षा के लिए वरिष्ठ लिपिक किशनलाल बड़गुर्जर, निशुल्क दवा योजना के लिए पशु चिकित्सक डॉ. अविनाश मेश्राम, वन विकास एवं सुरक्षा के लिए सहायक वन पाल बाबुलाल पालीवाल राजकीय सेवा के लिए वरिष्ठ लिपिक सुनिल भटनागर, वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार जैन,फीटर अम्बालाल गमेती, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार भराडि़या, भूअभिलेख निरीक्षक ध्यानचन्द दलाल, नगर परिषद् के कनिष्ठ लिपिक देवेन्द्र सिंह राठौड़, खेलकूद एवं पेनआर्ट के क्षेत्र में एमके पठान,राजकीय सेवा के लिए संभागीय आयुक्त कार्यालय के शीघ्र लिपिक फीरोज खान पठान,देवस्थान विभाग के कार्यालय सहायक जगपाल सिंह चौहान, नगर परिषद् के कार्यवाहक गैराज अधीक्षक बाबुलाल चौहान, गिर्वा उपखण्ड कार्यालय के वाहन चालक सत्यनारायण को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर आयुषी बोलिया, हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर भावना कटारा एवं मोहन कुंवर, तैराकी प्रतियोगिता में राज्य एवं जिला स्तर पर पदक प्राप्त करने पर सुश्री नीलम वैष्णव, खेलकूद के क्षेत्र में शेखर शर्मा, राजकुमारी यादव, निधि चन्देरिया, गार्गी शर्मा, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार देने पर भी घायल अवस्था हमलावरों को गिरफ्तार करवाने पर पवन चितौडा़, राजकीय सेवा के लिए पटवारी नंदलाल जोशी, डायरेक्ट केश ट्रांसफर योजना में महत्वपूर्ण योगदान देने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर रविन्द्र कुमार सुराना, राजकीय सेवा के लिए कार्यालय अधीक्षक श्याम सुन्दर पांचाल, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर झा$डोल के शारीरिक शिक्षक शंकर लाल धोबी, जल ग्रहण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर चणावदा के सहायक अभियंता प्रदीप सोमानी एवं राजकीय सेवा में उत्कृष्ट एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने पर गिर्वा तहसील के सहायक कर्मचारी नारायण लाल माली को सम्मानित किया जाएगा।