ग्रीष्मकालीन होली डे स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन
Udaipur. रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट सहित अन्यल ग्रीष्मकालीन होली डे स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा। अभी उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी चल ही रही है। होली डे स्पेनशल भी जयपुर-उदयपुर के बीच चल रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि गाडी़ संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सुपरफास्ट होली डे स्पेशल 1 अप्रेल से से 30 जून तक (91 ट्रिप) जयपुर से प्रतिदिन 6.45 बजे रवाना होकर 13.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी़ संख्या 09722, उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट होली डे स्पेशल 1 मार्च, 13 से 30 जून तक (91 ट्रिप) उदयपुर से प्रतिदिन 14.15 बजे रवाना होकर 21.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह गाडी दोनों दिशाओं में किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चन्देरिया, मावली जंक्शलन व राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। इसमें 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, 4 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान, 4 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।
मावली-मारवाड-मावली 1 मार्च से निर्धारित समय से
रेलवे ने मावली-मारवाड-मावली जंक्शरन रेल खण्ड में संचालित 3 सवारी गाडियों के संचालन समय में मानसून समय-सारणी के अनुसार परिवर्तन किया था। इनमें 28 फरवरी 2013 तक परिवर्तन किया गया था। इनमें से 2 गाडियों का संचालन समय 1 मार्च से पब्लिक समय-सारणी अनुसार पूर्ववत किया जा रहा है। मावली-मारवाड-मावली सवारी गाडी़ 1 मार्च से निर्धारित समय-सारणी के अनुसार 52074, मावली-मारवाड सवारी गाडी मावली से 18.30 बजे प्रस्थान कर 00.55 बजे मारवाड जंक्श7न पहुंचेगी एवं गाडी़ संख्या 52073, मारवाड—मावली सवारी गाडी़ मारवाड़ से 13.50 बजे रवाना होकर 19.50 बजे मावली पहुंचेगी। इसके मारवाड-मावली-मारवाड़ के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे। गाडी संख्या 52073, मारवाड़—मावली सवारी गाडी़ परिवर्तित मानसून समय-सारणी अनुसार अगले आदेशों तक संचालित की जाएगी। यह रेल सेवा मारवाड़ से 5 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव करती हुई 11.15 बजे मावली पहुंचेगी।