सिंधी समुदाय का सामूहिक विवाह आयोजन
Udaipur. महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज के प्रस्तावित सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार को सेक्टर 4 स्थित विद्या भवन परिसर में 28 जोड़े दांपत्यं सूत्र में बंधेंगे। नवदंपत्तियों को बेटी बचाओ का संकल्प लेकर आठवां फेरा भी दिलाया जाएगा।
सिंधी सेंट्रल युवा समिति के अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि महिला व युवाओं को मिलाकर करीब साढ़े छह सौ कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर से संत स्वरूपदास आशीर्वाद प्रदान करेंगे। चेटीचंड पर युवा सम्मान करने का भी निर्णय किया जाएगा। तैयारियों में विजय आहूजा, दिनेश कटारिया, हेमंत भागवानी, गिरीश राजानी, अशोक लिंजारा, अनिल डेम्बला, उमेश नारा सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगे हैं।