रायन इन्टरनेशनल स्कूल मांटेसरी का वार्षिकोत्सव
Udaipur. रायन इन्टरनेशनल स्कूल उदयपुर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत व मोहक प्रस्तुतियां दी जिससे वहां मौजूद अभिभावक व अतिथि भी भाव विभोर हो गए। बच्चों ने कार्यक्रम के थीम मां और बच्चे का अटूट बंधन पर मां के प्रति आत्मीयता जताई।
कार्यक्रम मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम में मां और बच्चे को एक दूसरे के पूरक ही नहीं अपितु एक-दूसरे के बिना अधूरा भी बताया गया। नन्हे छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए जिसमें जिमनास्टिक, कराटे-शो, आर्केस्ट्रा, स्केटिंग व आभार नृत्य प्रमुख थे। कार्यक्रम का आरंभ बाइबिल के वाचन व ईश वन्दना से हुई। अतिथियों का विभिन्न भाषाओं में नन्हे मुन्हों ने अभिनन्दन एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सुबोध अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति रजनी डांगी व रायन इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. ए. एफ. पिन्टो ने बच्चों को मांटेसरी-3 के छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन की उपाधि से अलंकृत किया। छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत हैप्पीनेस नृत्य में मां अपने बच्चे को प्रगति के पथ पर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुति देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध होकर करतल ध्वनि से बच्चों को प्रोत्साहित किया। होप नृत्य से मां यह उम्मीद करती है कि उसकी जिंदगी मे कोई भी रूकावट न आये और वह सफलता प्राप्त करे। इस पर भी बच्चों ने बहुत तालियां बटोरी। मॉम डांस पर मां के प्रति अत्यंत भावपूर्ण प्रस्तुति को देखकर दर्शक मुग्ध हो गए। ग्रेटिट्यूड नृत्य में मां के प्यार, उपकार व ममता के प्रति आभार प्रकट कर दर्शकों को भावुक कर दिया। अंग्रेजी, उर्दू, फ्रेंच, हिन्दी, संस्कृत आदि भाषाओं में बच्चों ने धन्यवाद दिया।