Udaipur. आम आदमी पार्टी की रविवार को हुई आमसभा में वार्ड इकाइयों के गठन का कार्य विधिवत रूप से शुरू हुआ। पहले वार्ड 17 की इकाई का गठन किया गया। इसकी वार्ड के सूचना केन्द्र 5/21 गोवर्धन विलास द्वारा पत्रक, ध्वनि विस्तारक व अन्य माध्यमों से वार्ड जनों तक पहुंचाई गई थी।
बैठक में सर्वसम्मति से अरविन्द पाठक को संयोजक नियुक्त किया गया। गठन की इस प्रक्रिया में वार्ड 17 के वरिष्ठ जन एवं समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने पार्टी के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद अपने अध्यक्षीय भाषण में विश्वास जताया कि ‘‘क्षेत्रवासी इससे जुड़ कर अपनी समस्याओं के समाधान में खुद को शामिल करें और सत्ता के विकेन्द्रीकरण की प्रक्रिया को अपने हाथ में लें तो यह पार्टी अवश्य एक अच्छा समाधान दे सकती है।
गठन की इस प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से निष्पादित करने के लिए पार्टी के जिला ईकाई के समन्वयक सुधीर माहेश्वरी, भरत कुमावत, खेमराज कुमावत, विजय गोयल, सुधीर जारोली, मोहित कोठारी, अपराजित जैन आदि ने पर्यवेक्षक की भूमिका का निर्वहन किया। जिला इकाई के सदस्य विजय गोयल ने बताया कि किस तरह से यह पार्टी दूसरों से बिल्कुल अलग है। उन्होने बताया कि ‘‘पार्टी की पहली प्राथमिकता में से एक राईट टू रिकॉल है अर्थात जो नेता जीतने के बाद आपको भूल जाये या आपकी बात सुनने से इन्कार करे उसे तुरन्त सत्ता से हटाया जा सकता है और किसी दूसरे आदमी को भेजा जा सकता है।
पार्टी के जिला कार्यकर्ता संयोजक खेमराज कुमावत ने जिला इकाई की ओर से वार्ड को पूरा सहयोग एवं समर्थन देने का विश्वास दिलाया। श्री कुमावत ने वार्ड की समस्याओं एवं उनके समाधान में वार्ड के निवासियों एवं बुद्धिजीवियों से आगे आने की अपील की एवं इस कार्य में राजनीति से उपर उठकर जन समस्याओं के समाधान हेतु वार्ड ईकाई को मजबूत करने की अपील की। प्रवक्ता एकलिंगनाथ पालीवाल ने बताया कि पार्टी की वार्ड इकाईयों के गठन का प्रथम चरण प्रारंभ हो चुका है इस चरण में आने वाले समय में लगभग सभी वार्डों की इकाईयों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।