आमजन को निशुल्क जांच योजना की सौगात
गुजरात सिर्फ धनाढ्य लेकिन गरीबों के लिए कोई योजन नहीं
Udaipur. पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र जीतसिंह मालवीया ने कहा कि गरीबों के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं से मुख्यामंत्री अशोक गहलोत ने स्वयं को न सिर्फ जादूगर साबित किया बल्कि उन्होंने जादू से 10 रुपए के नोट को 100 में बदल दिया। गरीब को न तो दवा के पैसे देने हैं और न ही जांचों के
वे यहां आरएनटी मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में निशुल्क जांच केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने रोगी फरीदा, सत्या शर्मा एवं सालिगराम को लिपिड जांच की निशुल्क रिपोर्ट मौके पर ही प्रदान की।
मालवीया ने कहा कि विरोधी देखते ही रह गए और गहलोत ने गरीबों के लिए ऐसी ऐसी योजनाएं लागू कर दी कि महाराष्ट्र , गुजरात, मध्य प्रदेश के अधिकारी यहां देखने आ रहे हैं कि कैसे योजनाएं लागू की गई हैं। गुजरात एक धनाढ्य राज्यि जरूर है लेकिन वहां के गरीबों के लिए कोई योजनाएं नहीं हैं। न तो निशुल्का दवाएं हैं, न निशुल्क्ह जांचें हैं, न एक रुपया किलो बीपीएल को गेहूं है। ये सिर्फ राजस्थाोन में ही है। रिफाइनरी राजस्थाकन में लग जाएगी। उसके बाद हमें आशा है कि बीपीएल को शायद ये एक रुपया भी नहीं देना पडे। उसे बिल्कु ल निशुल्के गेहूं मिलेगा। रेत के रेगिस्ता न में तेल के समंदर से राज्य् देश को आत्मसनिर्भर कर देगा। राज्यश की बदलती तस्वीकर को देश में सराहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निशुल्क जांच योजना 15 अगस्त से सभी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों तक पहुंचा दी जाएगी। चिकित्सा के क्षेत्र में हमने कई कीर्तिमान स्थापित किए है, इसी की बदौलत राज्य के गुजरात व अन्य राज्यों में इलाज हेतु पलायन रुका है। उन्होंने आशा जताई कि उच्च तकनीक व नवाचारों की बदौलत आरएनटी मेडिकल कॉलेज राज्य ही नही वरन समूचे देश में अव्वल साबित होगा।
अध्यक्षता करते हुए उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने महात्मा गांधी के आदर्शों को उद्घृत करते हुए कहा कि साधन, साधक ओर साध्य की पवित्रता हर कार्य की सफलता सुनिश्चित करती है। उन्होंने राजस्थान सरकार के परोपकारी निर्णयों को राज्य की काया पलटने वाला बताया और कहा कि हम आगामी दौर में देश में हर क्षेत्र में अव्वल होकर समूचे देश की बहबूदी की दिशा तय करेंगे। उन्होंने निशुल्क जांच योजना की सफलता के लिए हर स्तर पर ईमानदारी एवं समर्पण के साथ सेवाएं देने की जरूरत बतायी।
चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, जिला प्रमुख मधु मेहता, ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा ने भी संबोधित किया। आरम्भ में स्वागत उद्बोधन में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. एस. के. कौशिक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के वर्तमान में ब्लड, यूरिन, स्टूल, ईसीजी, अल्ट्रासोनोग्राफी सहित कुल 57 जांचें नि:शुल्क उपलब्ध होगी। रोगियों के नमूने लेने का समय सुबह 8 से 12 रहेगा एवं शाम 5 से 7 बजे तक रिपोर्ट दी जा सकेगी। भर्ती एवं इमरजेंसी रोगियों के लिए यह सुविधा चौबीस घण्टे उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि निशुल्क दवा वितरण के बेहतरीन प्रबंधन से उदयपुर प्रथम रहा है।
योजना के जिला समन्वयक डॉ. राजेश भराडि़या ने कहा कि राज्य के 60 फीसदी रोगियों को इलाज के लिए कर्जा लेना पड़ता है, जमीन बेचनी पड़ती है लेकिन सरकार की सकारात्मक सोच से दोनों योजनाएं जीवनदायिनी साबित होगी। इस अवसर पर सलूम्बर विधायक बसन्तीदेवी मीणा, नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रुपकुमार खुराना, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, प्रमुख समाजसेवी लालसिंह झाला, श्रीमती नीमिला सुखा$िडया, पार्षद श्रीमती राजकुमारी मेनारिया, अभिमन्युसिंह झाला, संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर.भाटी व मो.यासीन पठान, एम.बी.चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.डी.पी.सिंह, पन्नाधाय चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.राजरानी शर्मा, उपाधीक्षक डॉ.पूनम पोसवाल, संयुक्त निदेशक(चिकित्सा) ए.के.महरीश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एन. बैरवा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल सहित बडी़ संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, चिकित्सक एवं अधिकारीगण मौजूद थे।