Udaipur. अब गुलाबबाग चिडि़याघर में स्वैच्छिक भागीदारी निभाने के लिए वन विभाग ने आमजनों से योगदान की अपेक्षा की है। इसके तहत सेवानिवृत्त, अंशकालिक रूप में छुट्टियों के दिनों में छात्र-छात्राएं, महिलाएं चिडि़याघर में मनपसंद विषयों में स्वैच्छिक योगदान दे सकते हैं।
उप वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि टिकिट खिड़की पर पूछताछ सेवा संचालन, टिकिट खिड़की एवं चिड़ियाघर परिसर में निगरानी एवं टिकिट चैकिंग व्यवस्था, वन्यप्राणियों से छेड़छाड़ की घटनाओ में रोकथाम, वन्यप्राणी खाद्य सामग्री स्टोर निगरानी व्यवस्था, खाद्य सामग्री तैयारी सहयोग एवं वितरण कार्य, वन्य प्राणी संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु जन शिक्षण कार्य, पौधों, लॉन, हौज आदि का रख-रखाव, खरपतवार नियंत्रण एवं साफ-सफाई व्यवस्था, दर्शक अभिरुचि मूल्यांकन, पेस्ट नियंत्रण कार्यक्रम आदि में योगदान दिया जा सकता है।
इच्छुक व्यक्ति उक्त में अपना मन पसंद एक या अधिक क्षेत्र चुन सकते है। उन स्वस्थ व्यक्तियों को ही कार्य करने का अवसर प्रदान किया जायेगा जो न्यूनतम दसवीं पास होंगे। एवं जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होगी। उपरोक्त में किसी क्षेत्र की कोई विशेष प्रवीणता रखने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जावेगी। उक्त कार्यो हेतु कोई पारिश्रमिक देय नहीं होगा लेकिन यदि कोई वास्तविक व्यय वहन किया जाता है तो व्यय का पुनर्भरण किया जाएगा। सहयोग कर्ताओं को बैज दिये जावेंगे एवं न्यूनतम एक माह कार्य करने पर कार्य अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। अपना पंजीकरण करने हेतु आवेदन प्रारूप इस कार्यालय या अधीक्षक जन्तुआलय, उदयपुर से प्राप्त कर पूर्ण आवेदन 3 मई तक इस कार्यालय या अधीक्षक जन्तुआलय, उदयपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। विशेषज्ञ दल पात्र लोगों का चयन करेगा। आवश्यकता पड़ने पर लिखित एवं मौखिक परीक्षा का आयोजन भी किया जायेगा। चयनित स्वेच्छार्थियों को एक ऑरियन्टेशन शिक्षण कोर्स भी करना पडे़गा।