Udaipur. रानीरोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव अक्षय तृतीया पर सोमवार को अभिषेकात्मक रूद्रपाठ, हवन एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से इसमें हिस्सा लिया।
महादेव मंदिर में सुबह शुभवेला में भगवान भोलेनाथ का लघुरूद्राभिषेक हुआ, जिसमें वेदपाठी ब्राह्मणों ने सस्वर रूद्रपाठ किया। रूद्राभिषेक तेजसिंह सरूपरिया, नरेश आचार्य एवं अनिता आचार्य ने किया। बाद में कृष्णकांत आमेटा एवं ष्यामसुंदर आमेटा के आचार्यत्व में यजमान नरेश आचार्य व बी. एस. कानावत ने सपत्नी क हवन में आहूतियां दी।
सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर महाकालेष्वर के सचिव एडवोकेट चन्द्रशेखर दाधीच के अनुसार स्वर्ण कलष स्थापना एवं ध्वज दण्ड स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन संध्या हुई, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महोदव को सूखे मेवे एवं मावे से आकर्षक आंगी धराई गई। पाटोत्सव के समापन पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया।