Udaipur. सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फेकल्टीर ऑफ इंजीनियरिंग में साइंस फेयर में छात्र-छात्राओं ने अपने बनाए मॉडल प्रदर्शित किए। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग, इलेट्रिकल व इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के मॉडल शामिल थे।
इसमें सिविल इंजिनियरिंग के मिलन सुराणा, जितेन्द्र षर्मा, निकिता मेहता, प्रिन्स पाण्डे एवं पूर्वी पारीक द्वारा सनराईज इंजीनियरिंग कॉलेज का हूबहू मॉडल तैयार किया। छात्र मनीष पाण्डे, सौरभ कुमार, जगदीश कुमावत, गुलाम सरवर द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल का निर्माण किया व भविष्य में होने वाली बिल्डिंग सरंचना का निर्माण भी किया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के गुलाम सरवर व दीपक कुमार, द्वारा एलडीआर सेंसर के प्रयोग से स्वचालित स्ट्रीट लाइट बनाई गई, जो अंधेरा होने पर स्वयं चालू हो जाती है। छात्र राजकुमार सिरमौर उत्परल फिलिप्सवन, सौरभ एवं यशवंत द्वारा द्विद्यातवीक स्ट्रीप द्वारा अग्नि सूचक यंत्र बनाया।
फिलिपसन ने एलईडी से पानी के स्तर मापने हेतु यंत्र बनाते हुए बताया कि इसे हमारे घरों में इस्तेमाल करके पानी की बर्बादी को भी रोका जा सकता है। प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक जोशी, नाजिया हुसैन, सोनिया मीणा, नितिन मैनारिया एवं गौरव कुमार द्वारा वेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसे लकडी़ का भूसा, यूरिया इत्यादि से फ्रिज का निर्माण कर बताया कि गर्मी के दिनों में बिना बिजली के किस तरह पानी को ठण्डा किया जा सकता है। प्राचार्य गजनफर अली ने छात्र-छात्राओं को बताया कि समय-समय पर छात्र-छात्राओं के विकास हेतु ऐसे फेयर होते रहेंगे।