संभवत: राजस्थान में पहला मामला
Udaipur. राजस्थान में संभवत: पहली बार सूचना एवं जनसम्पखर्क अधिकारी को रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने यह कार्रवाई राजसमंद में की जहां तीन हजार आठ सौ रुपए की रिश्वत लेते पीआरओ रणछोड़ त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया। त्रिपाठी गत माह ही पदोन्नत हुए थे।
राजसमंद ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि पीआरओ कार्यालय में संविदा पर लगी सहायक कर्मचारी तारा सेन ने ब्यूरो को शिकायत दी थी कि पीआरओ उसके मार्च व अप्रेल की तनख्वाह में से आधी मांग रहा है। सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने ट्रेप की कार्रवाई की। त्रिपाठी के 3800 रुपए लेकर जेब में रखते ही दल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को ब्यूरो के छगन पुरोहित, ओमप्रकाश, किशनलाल, शिवसिंह आदि ने अंजाम दिया।