udaipur. लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित प्रथम आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी में 13 जोड़ो का निकाह हुआ। नगर निगम प्रांगण में सम्पन्न हुए इस प्रथम आम मुस्लिम इज्तेमार्ई शादी ने गरीब वर्ग के लोगों के लिए राह आसान कर दी है।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि अब गरीब तबके के लोगों को इस प्रकार की शादी में भाग लेने से फिजूलखर्ची में राहत मिल सकेगी साथ ही समाज के सभी वर्ग के लागों को एक मंच पर आने का अवसर मिलेगा। सामूहिक निकाह से पूर्व सभी 13 दुल्हों की बारात देहलीगेट स्थित तैयाबियाह स्कूल से रवाना हुई जो बापूबाजार, सरजपोल होती नगर निगम प्रांगण पहुंची। बारात में सभी दुल्हें घोड़ो पर सेहरा बांधे बैठे हुए थे एंव बाजे के साथ नाते पाक पढ़ते हुए नातख्वाह चल रहे थे। बारात अपने पूर्व निर्धारित समय पर प्रात: पौने ग्यारह बजे निश्चित मुकाम पर पंहुचने के बाद निकाह की रस्म अदा की गई। 13 दुल्हों को विभिन्न मस्जिदों के मौलानाओं ने निकाह पढ़ाया एंव दुल्हा-दुल्हन व मुल्क के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी गई।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा, नगर निगम महापौर रजनी डांगी, उद्योगपति गुलाम अब्बास हामी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, नगर विकास प्रन्यास चेयरमेन रूपकुमार खुराना, शराफत खान, डी. आई. खान, भरत आमेटा, मौलाना आस मोहम्मद, मौलाना मुर्तजा, मैलाना जुल्करनेन, हाजी इब्राहिम, नासिर खान, मोहम्मद उमर आदि ने भाग लिया।
सांसद मीणा ने कहा कि आम मुस्लिम शादी सम्मेलन में समाज को एकजुट करने में मदद मिलेगी। साथ ही शादी में होने वाली फिजूलखर्ची को कम करते हुए समाज की उन्नति एंव शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। महापौर डांगी ने कहा कि सोसायटी का यह प्रयास सराहनीय है। इससे गरीब व अमीर के बीच भेदभाव को कम करने में सहायता मिलेगी ताकि समाज के पिछड़ा वर्ग को राहत मिल सके।
सोसायटी समन्वयक मोहम्मद ईस्माइल ने बताया कि शादी सम्मेलन में दुल्हनों को चंादी के जेवर,पलंग,बिस्तर सेट,सूटकेस, दुल्हन का निकाह जोड़ा, दल्हे का जोड़ा सहित अनेक कामकाजी उपहार दिए गए। सोसायटी अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी ने कहा कि दूसरा आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी सम्मेलन इसी वर्ष 22 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए पंजीकरण का कार्य एक जून से प्रारम्भ होगा।
सोसायटी संरक्षक गुलाम अब्बास हामी ने कहा कि सोसायटी को आगे भी इस तरह के समाज सेवा के कार्य करते करने चाहिए। उन्होनें विश्वास दिलाया कि सोसायटी के इन्हीं नेक एंव पुण्य कार्यो को देखते हुए 3 वर्षो के लिए उपलब्ध कराई कि जमीन को अगले 30 वर्षो के लिए इसे सोसायटी को निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में धन्यवाद की रस्म समाज सेवी नजमा मेवाफरोश ने अदा की जबकि संचालन मुश्ताक चंचल एंव फराह शेख ने किया। इस अवसर पर पार्षद मो. खलील, यास्मीन मंसूरी, अब्दुल करीम दीवान, जफर जिलानी, सलीम रज़ा,साजिद हुसैन, अख्तर खां, जाकिर शाह, जुल्फिकार अगवानी, साजिया, राबिया खान, अजीज खिलजी, हाजी रफीक खान, आमना खातुन, डॉ. खुर्शीद, डॉ. खालीद, अकीलुद्दीन सक्का, याहया शाह, फराह शेख,वाहिना शेख, मुस्तफा शेख आदि उपस्थित थे।