Udaipur. केन्द्री य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। विभिन्न स्कूलों आलोक हिरणमगरी, डीपीएस आदि में अलग अलग संकायों में बच्चों ने 95 प्रतिशत एवं इससे अधिक तक भी अंक अर्जित किए हैं।
सेंट पॉल सीनियर सैकंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा के छात्र किंग डूंगरवाल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की वरियता सूची में दूसरे नम्बर पर रहा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वर्ष 2013 की 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय के सोमवार को घोषित परिणाम में किंग डूंगरवाल ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रवीण डूंगरवाल को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से ही वह आज इस स्थान तक पहुंच सका है। आगे वह ख्यातनाम वकील बनना चाहता है, और इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। किंग का कहना है कि परीक्षा के दिनों में की गई कड़ी मेहनत और लगन से यह परिणाम आया है।