15 दिवसीय छाछ वितरण कार्यक्रम प्रारम्भ
Udaipur. भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा लगातार दूसरे वर्ष गर्मी के मौसम में आम जनता एंव रोगियों के परिजनों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु एम. बी. चिकित्सालय में 15 दिवसीय छाछ वितरण का कार्यक्रम रविवार से प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम 16 जून तक चलेगा। भ्रष्टाचार से त्रस्त आम जनता को इससे मुक्ति दिलाने हेत प्रतिदिन भ्रष्टाचार पर 100 शब्दों की लेखन प्रतियोगिता रखी गई है। प्रतिदिन जिसके 2 विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। छाछ वितरण कार्यक्रम संयोजिका विमला खडग़ावत ने बताया कि परिसंघ के सदस्यों के सहायोग से प्रतिदिन चिकित्सालय परिसर में 2 हजार गिलास छाछ वितरित की जाएगी। यह छाछ सदस्य अपने घर से ही बनाकर लाएंगे। आज से प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी गजेन्द्र आंचलिया थे जबकि अध्यक्षता सुनील चित्तौड़ा ने की। सचिव विजय सेठिया विशिष्टे अतिथि थे। भ्रष्टाचार शब्द लेखन प्रतियोगिता की संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर जनता से शब्द लेखन के जरिये विचार आमंत्रित किए जाएंगे ताकि भ्रष्टाचार के बारे में जनता की राय मालूम हो सके। प्रतिदिन 2 सर्वश्रेष्ठ लेखन को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर चांदमल कच्छावा, उम्मेदसिंह तलेसरा, भूपेन्द्र खिमेसरा, हितेश शाह, नरेश जैन, हनुमन्तसिंह तलेसरा, नक्षत्र तलेसरा, कमलेश गुप्ता, अनिता चित्तौड़ा, सुनीता सेठिया, टीना सोनी, नरेन्द्र कौर, नीरज गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।