अभियान चलेगा 20 जून से
Udaipur. मुख्यमंत्री बीपीएल आवास के तहत वर्ष 2011-12 में स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने तथा वर्ष 2012-13 में स्वीकृत आवासों के निर्माण को अगले चरण तक पहुंचाने के लिए 20 जून से 20 जुलाई तक मावली पंचायत समिति में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
विद्या भवन स्थानीय स्वशासन व उत्तमरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से मंगलवार को मावली पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंचायत मेले में सहायक अभियन्ता अनिल सनाढ्य ने बताया कि वर्ष 2013-14 के लिए 1600 आवासों का लक्ष्य दिया गया है, किन्तु अब तक 1006 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष स्वीकृत आवासों पर 70 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही शौचालय निर्माण के लिए सामग्री मद में 4600 रुपए व महानरेगा से मज़दूरी के 1200 रुपए मिलेंगे।
खुली चर्चा में मावली की पंच द्रौपदी लावटी ने वॉर्ड 19 में फूटी पाईपलाईन दुरुस्त कर सड़क की मरम्मत के लिए वॉर्डवासियों का हस्ताक्षरित पत्र दिया। सहायक अभियन्ता ने बताया कि जलदाय विभाग ने बिना पंचायत की अनुमति के सड़क खोदी जिससे ऐसी स्थिति बनी और इसकी मरम्मत के लिए जलदाय विभाग को हर्जाना देना चाहिए। वासनीकला के पंच नाथूलाल ने कहा कि उनके क्षेत्र के स्कूलों में फल वितरण नहीं होता किन्तु जांच के समय बच्चों से हामी भरवा दी जाती है। गुड़ली उपसरपंच लक्ष्मणसिंह ने पेराफेरी में आने वाले गाँवों में बीपीएल आवास की स्वीकृति में अड़चन का ज़िक्र किया। संचालन डॉ. सिम्पल जैन व दुष्यन्त कुमार त्रिवेदी ने किया।