हिरणमगरी सेक्टर 7 स्थित जगन्नाथ धाम
Udaipur. लगातार सात वर्षों से निकल रही हिरणमगरी सेक्टथर 7 स्थित जगन्नालथ धाम की रथयात्रा में इस बार भगवाना जगन्ना थ, बलभद्र एवं सुभद्रा सहित स्विर्ण रथ पर स्वीर्ण वेशभूषा में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। उदयपुर से बाहर रहने वाले श्रद्धालु भी पहली बार इस हाईटेक रथयात्रा का आनंद ले सकेंगे।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रथयात्रा से एक दिन पूर्व आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकम 9 जुलाई को भगवान का प्राकट्य होगा। भगवान जगन्नाथ का महास्नान ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा को होता है। सोनावेश धारण करने पर भगवान का पूर्ण रूप प्रदर्शित होता है, अर्थात् सामान्यतः भगवान हाथ, पगरखी, शंख, चक्र, गदा धारण नहीं करते हैं। इस रूप में उनका पूर्ण रूप भक्त के सामने होता है। रथयात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर गौ-मूत्र मिश्रित जल से छिड़काव होगा।
यात्रा में जय श्रीराम-जयश्री कृष्ण संगठन, नारायण सेवा संस्थान, बजरंग सेना तथा फिनलेक्स की एक झांकी होगी। रथयात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से ही हो। रथयात्रा के दौरान महिलाएं कीमती आभूषण पहन कर नहीं आएं। रथयात्रा के दौरान पुरुष वर्ग पर्स या जेब में ज्यादा धन राशि लेकर सम्मिलित न हों। पारम्परिक वेशभूषा में शामिल हों। जगन्नाथधाम के पुरुष स्वयंसेवक मेवाड़ी पगड़ी, कुर्ता-पायजामा में रहेंगे, महिलाएँ पीली अथवा केसरिया वेश में होगी। रथयात्रा सम्पन्न होने पर रात्रि में जगन्नाथघाम में सभी यात्री भक्तगणों हेतु महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है।
रथयात्रा के सभी फोटो व आवश्यक जानकारी फेसबुक पर “जगन्नाथ रथ यात्रा उदयपुर” नाम के पेज पर उपलब्ध रहेगी । फेसबुक के माध्यम से 15 हज़ार लोगो को ठाकुर जी की रथ यात्रा के लिए आमंत्रित किया जा चूका है। इस बार ख़ास रथयात्रा के लिए विडियो timeline बनायीं जाएगी तथा पूरी रथ यात्रा का वीडियो कवरेज उदयपुर के ऑनलाइन चैनल माय सिटी माय एंगल पर उपलब्ध रहेगा।
Thank You.
Jai Jagannath 🙂