रविवार शाम होगी औपचारिक शुरूआत
udaipur. दूधतलाई में रविवार से नावें चलना शुरू हो जाएंगी। रविवार शाम 4 बजे इसका उदघाटन राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया करेंगे। महापौर रजनी डांगी सहित निगम के अधिकारी, पार्षद आदि भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार यहां चार सीटर की चार, टू सीटर की दो डक तथा टूसीटर की दो चेयर कार, चार सीटर की एक चेयर कार चलाई जाएंगी। यहां बोटिंग की तैयारियां काफी समय से चल रही थीं। बुकिंग रूम भी तैयार हो चुका है। नोटिस बोर्ड पर किराया लिख दिया गया है। ठेकेदार के अनुसार सुबह 6 से 8 बजे तक के सत्र में सदस्योंै से बोटिंग का कोई शुल्का नहीं लिया जाएगा। सदस्यअ एक महीने और एक साल तक के लिए बन सकेंगे। मॉर्निंग वॉक पर आने वाले सदस्यस इसी सत्र में कुछ कम राशि देकर बोटिंग का लुत्फन उठा सकेंगे। पैडल बोट की सुविधा मॉर्निंग वॉक वालों को एक्स रसाइज भी करवा देगी।