इलाहाबाद बैंक के कार्यपालक निदेशक ने कहा
अर्थव्यसवस्था को प्रभावित करता है एफएमसीजी सेक्टर
विद्यापीठ परिसर में नवीनीकृत परिसर व एटीएम का शुभारम्भ
Udaipur. इलाहाबाद बैंक कोलकाता के कार्यपालक निदेशक अरुण तिवारी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला एफएमसीजी सेक्टर है। कुछ फंडामेंटल सिस्टम्स ऐसे हैं जिन्हें हम चाहकर भी सुधार नहीं सकते।
वे यहां होटल वैली व्यू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तिवारी ने कहा कि इलाहाबाद बैंक की उदयपुर जिले में स्थित 10 शाखाओं का करीब 358 करोड़ का बिजनेस है जो राज्य का करीब 20 प्रतिशत है। हमारी करीब 62 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण एवं सेमी अर्बन क्षेत्रों में हैं। निजी क्षेत्रों में आने वाले बैंकों से उनके कार्यक्षेत्र पर कदाचित कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि निजी बैंक आते समय नए नए इनोवेशंस लाते जरूर हैं लेकिन हम भी उन्हेंह फॉलो करते हुए उनके इनोवेशंस को ग्रामीण और सेमी अर्बन क्षेत्रों तक पहुंचाते हैं जहां वे चाहकर भी नहीं पहुंच सकते। उन्होंइने बताया कि जल्दस ही 10 शाखाएं और खोली जाएंगी। शाखाओं को 22 से 24 प्रतिशत बढ़ाकर लक्ष्य दिया गया है। इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक पी. रमन्ना मूर्ति भी मौजूद थे।
उदघाटन : सुबह उन्होंने जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के प्रताप नगर स्थित परिसर में इलाहाबाद बैंक की शाखा के नवीनीकृत परिसर एवं एटीएम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा थे। उपमहाप्रबन्धक रमन्ना मूर्ति ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्कृष्ट ग्राहक सेवा की दृष्टि से बैंक की समस्त शाखाएं वातानुकूलित रखी गई है। बैंक के लिए ग्राहक पहले भी महत्वपूर्ण था आज भी है एवं कल भी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान 5 विशिष्ट ग्राहकों को शॉल ओढाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान रजिस्ट्रार डॉ0 प्रकाश शर्मा ने विद्यापीठ के चांसलर प्रो. भवानी शंकर गर्ग का शुभकामना संदेश पढकर सुनाया। शाखा प्रबन्धक अर्जुनसिंह देवडा़ ने धन्यवाद देते हुए बताया कि बैंक का व्यवसाय दिनों दिन बढ़ रहा है एवं ग्राहक सेवा को मापदण्ड बनाते हुए उनकी आवश्यकतानुसार सेवाएं दी जाएगी। संचालन डॉ. हिना खान ने किया।