Udaipur. गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग के दौरान शुक्रवार को मेरिट लिस्ट नहीं मिलने पर छात्रों और उनके साथ आए अभिभावकों ने फर्जीवाडे़ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया वहीं कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह के हंगामे या गड़बड़ी से इनकार किया।
जानकारी के अनुसार गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग डबोक स्थित गीतांजलि कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हो रही थी। वहां अभिभावकों का आरोप था कि 95 प्रतिशत वाले छात्रों को ही बुलाया गया है तो फिर 75 प्रतिशत वालों की काउंसलिंग क्यों हो रही है। यहां लिस्ट लगानी चाहिए थी, वो भी नहीं लगाई गई। इनका ये भी आरोप था कि प्रशासन मैनेजमेंट कोटे की डोनेशन सीट के अधिकतम रुपए हथियाना चाहता है।
इस संबंध में गीतांजलि ग्रुप के प्रवक्ता चंचलेश भट्ट ने बताया कि मेरिट लिस्टर गीतांजलि ने नहीं बनाई। लिस्ट नीट ने बनाई और उसी अनुसार काउंसलिंग हो रही है। 75 प्रतिशत वालों की बात जहां तक है, उसमें आरक्षित सीटों का भी एक प्रावधान होता है। मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को बुलाया गया है। सिर्फ कम्युनिकेशन गेप यह रहा कि जहां लिस्ट लगाई गई, वहां तक ये छात्र व अभिभावक पहुंच नहीं पाए। कुछ देर बाद लिस्ट बाहर भी लगा दी गई जिसके बाद सभी संतुष्ट हो गए।