श्रमण संघीय महामंत्री का मुम्बई में चातुर्मास
फतहनगर. श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि कुमुद का चातुर्मास इन दिनों मुम्बई के उपनगर गोरेगांव स्थित मेवाड़ भवन में चल रहा है। चातुर्मास की धर्मसभा के दौरान रविवार को गुरूदेव ने कहा कि जीवन की सच्चाई को पहचानना सर्वाधिक कठिन है।
उन्होने कहा कि यह भयभीत करने वाला तो नहीं लेकिन शाश्वत कुछ भी नहीं है। सत्य तो यह है कि यहां कोई किसी का मालिक नहीं है। धर्मसभा को चैतन्य मुनि, साध्वी जिनप्रभा, डॉ. चन्द्रप्रभा एवं युवा संत कोमल मुनि ने भी सम्बोधित करते हुए प्रवचनों की सरिता बहाई। इस मौके पर दिलीप नाबेड़ा, सुरेश मादरेचा, केशुलाल लोढ़ा, ज्ञान प्रकाश योजना संयोजक पुखराज सोनी आदि ने भी विचार व्यक्तु किए। कार्यक्रम में जैन कॉन्फ्रेंस मेवाड़ संभाग के अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़, मेवाड़ संघ अध्यक्ष प्रकाश सांखला, महिला मण्डल अध्यक्ष लाजवंती बड़ाला, नरेश लोढ़ा, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल कोठारी समेत कई प्रमुख समाजजन मौजूद थे। संचालन महामंत्री किशनलाल परमार ने किया। रविवार को इस दौरान वसई संघ की सेवा रही।
घासा में कार्यक्रम गति पर : उदयपुर जिले की मावली तहसील के घासा गांव में महावीर भवन में मेवाड़ प्रवर्तक मदन मुनि के चातुर्मास के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम गति पर हैं। सोमवार को भी मेवाड़ प्रवर्तक मदन मुनि के अलावा सुभाष मुनि ने भी प्रवचन प्रदान किए। ओसवाल स्थापना दिवस मनाया गया। संतों ने धर्मप्रेमी लोगों को सद्मार्ग पर चलने की सीख देते हुए जन कल्याण में लग कर जीवन का उद्धार करने की बात कही। सोमवार को 43 जनों के उपवास एवं 45 जनों के दया कार्यक्रम भी हुए। चातुर्मास व्यवस्था समिति के मंत्री समर्थलाल बड़ालमिया ने बताया कि मंगलवार को भारेष गुरु स्मृति दिवस एवं बुधवार को आचार्य आनन्द ऋषि म.सा. की जयन्ती मनाई जाएगी।