फतहनगर. अम्बेश मेमोरियल संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को धनवन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति भटेवर द्वारा पावनधाम में निशुल्क डायबिटीज जांच, परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में देवीलाल मेनारिया व विष्णु सोनी ने 25 से अधिक लोगों की डायबिटीज जांच कर परामर्श व निशुल्क दवाएं प्रदान की। शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी परामर्श एवं नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गई। धनवन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल कावडिय़ा ने बताया कि प्रति सप्ताह मंगलवार एवं शनिवार को आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जबकि प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को डायबिटीज जांच का विशेष शिविर आयोजित होता है। पावनधाम संस्थान अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा ने बताया कि यहां प्रति माह की 23 तारीख को अलख नयन मंदिर उदयपुर के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया जाता है। बुधवार एवं रविवार को बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया जाता है।