फतहनगर. कस्बे के ईण्टाली में बुधवार सुबह से रूक रूककर हो रही बरसात से एक कच्चीक दुकान की दीवार ढह गई जिससे रास्ताे जाम हो गया। बुधवार को यहां एक घण्टे में एक इन्च बारिश दर्ज की गई।
कस्बे के चारभुजा मन्दिर के पास छोटा बाजार में स्थित अशोक कुमार रांका की कच्ची दुकान की दीवार ढह गई जिससे रास्ता ब्लॉिक हो गया। ग्रामीणों की मदद से मलबा व मिट्टी हटाकर रास्ता खोला गया। क्षेत्र में कई दिनों से बरसात जारी है।