मानचित्र नहीं होने के कारण नहीं दिए जा सक रहे हैं पट्टे
Udaipur. महापौर रजनी डांगी नगर विकास प्रन्यास से कुम्हारों का भट्टा योजना का मानचित्र निगम को उपलब्ध करवाने को कहा है। इस संबंध में डांगी सोमवार को यूआईटी सचिव के सचिव आर. पी. शर्मा से मिलीं।
डांगी ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 के राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्टेट ग्रान्ट एक्ट 1961 के प्रावधानों के तहत पट्टे जारी किए जाने हैं। निगम कार्यालय में कुम्हारों का भट्टा योजना का स्वीकृत मानचित्र उपलब्ध नहीं होने से इस योजना में मार्गों, नालों इत्यादि की जानकारी नहीं मिल पा रही है जिस कारण पट्टे जारी नहीं किये जा सक रहे हैं। प्रन्यास से मई व जून 2013 को स्मरण पत्र भी भेजा गया था लेकिन आज दिन तक मानचित्र की प्रति प्रन्यास से उपलब्ध नहीं हो पाई है। मानचित्र की प्रति निगम को जल्दी से जल्दी दी जाए ताकि उस क्षेत्र के पट्टे जारी कर क्षेत्रवासियों को राहत दी जा सके।