Udaipur. अगर ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही झीलों के लिए प्रसिद्ध शहर झीलों की नगरी में झीलों को लबालब देखेंगे। गत दिनों कैचमेंट क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के बाद झीलों में पानी की आवक हुई है और अभी श्रावण व भाद्रपद मास बाकी है।
11 फीट की भराव क्षमता वाली पीछोला झील का जल स्तर नौ फीट हो चुका है और उसका पानी स्वरूपसागर लिंक चैनल के जरिये फतहसागर में छोड़ा जा रहा है। फतहसागर में दो तरफा पानी की आवक हो रही है। नांदेश्वनर चैनल से भी पानी की आवक बरकरार है। उधर सीसारमा नदी का पानी पीछोला में आ रहा है। फतहसागर का जल स्तर बढ़कर 8 फीट से उपर हो चुका है। फतहसागर ओवर फ्लो गेट के आगे आज सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने साफ सफाई भी की। सोमवार दिन भर मौसम सूखा रहने के बाद देर शाम रिमझिम शुरू हो गई जो कभी धीरे और कभी तेज बारिश के रूप में बरसती रही।