Udaipur. उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर आज अधिवक्ताओं ने डॉ. सी. पी. जोशी एवं गिरिजा व्यांस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हाईकोर्ट बैंच के आंदोलन को समर्थन देने के लिए आभार जताया। कोर्ट चौराहे पर आज भी धरना दिया गया।
आंदोलन आज भी न्यायालय परिसर के बाहर कोर्ट चौराहे पर जारी रहा और अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, नारेबाजी की एवं न्यायिक कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया। आंदोलन के समर्थन में नाथद्वारा विधायक एवं जन लेखा समिति के सदस्य कल्याणसिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री, विधि एवं न्यायमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि उदयपुर आदिवासी बहुल क्षेत्र होकर अति पिछडा है। भौगोलिक दृष्टि से भी उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की महती आवश्यकता है।
मारुति सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद झंवर ने भी मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर उदयपुर में हाईकोर्ट की पीठ स्थापित करने की मांग करते हुए आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया। धरने को जगदीशचंद्र पानेरी, कर्मचारी नेता मदनलाल सिंघानिया, दाउदी बोहरा यूथ के असगर अली, एडवोकेट गौतमलाल सिरोहिया, पूर्व बार अध्यक्ष शंभूसिंह राठौड़, पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोदनी बक्षी, बार कौंसिल सदस्य रतन सिंह राव, संघर्ष समिति के संगठन मंत्री कैलाश भारद्वाज, मनीष श्रीमाली, नवनीतलाल वर्मा, कमलेश दवे ने संबोधित किया। सभी ने जयपुर एवं जोधपुर के अधिवक्ताओं द्वारा डॉ. सी. पी. जोशी एवं डॉ. गिरिजा व्यास का पुतला जलाने की घोर निंदा की। संचालन जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा़ एवं महासचिव मनीष शर्मा ने किया।