स्वाधीनता सेनानियों का सम्मान
उदयपुर में स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मना
Udaipur. 67 वें स्वाधीनता दिवस पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह भंडारी दर्शक मंडप में हुआ। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाराम परमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह में स्वाधीनता सेनानियों को शॉल ओढा़ श्रीफल भेंट कर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान का स्मरण किया।
डॉ. परमार ने मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वाधीनता सेनानी मनोहर लाल औदीच्य, ललित मोहन शर्मा, शांतादेवी सुराणा, अमरी बाई एवं कौशल्या देवी को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नारायण सिंह ने राज्यपाल का संदेश वाचन किया। मुख्य अतिथि ने इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 जनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
एयरोमॉडलिंग प्रदर्शन रहा मुख्य आकर्षण –
विंग कमाण्डर एस. आर. सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एयरोमॉडलिंग का प्रदर्शन समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। एनसीसी कैडेट्स रूपेन्द्र सिंह राठौड़, प्रतिभा झालान, श्वेता सिरावल द्वारा मॉडल की आकर्षक कलाबाजियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रिमोट कन्ट्रोल से नियंत्रित मॉडल की हैरतअंगेज कलाबाजियां एवं प्रदर्शन ने वास्तविक लडा़कू विमान का नजारा प्रस्तुत किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
करीब 1000 स्कूली बालक-बालिकाओं के देशभक्ति की धुन पर किये गये आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन एवं मूक बधिर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन ने राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणगौर के साथ किए गए सामूहिक नृत्य ने प्रदेश की लोक परम्पराओं का दिग्दर्शन करवाया।
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान
मुख्य अतिथि ने उल्लेखनीय सेवा करने वाले 36 जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें कानोड़ के नमन मेहता, यामिनी शर्मा, भीण्डर के अली अजगर बोहरा, कानोड़ की सुरभि मेहता, रीना जैन, कानोड़ के हर्षिता वैरागी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, झाडो़ल उपखण्ड अधिकारी कीर्ति राठौड़, बारापाल के उपतहसीलदार हरिसिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. सुशील कुमार साहू, प्रीति कौशिक, पटवारी प्रमोद द्विवेदी, लेखाकार राजेश खण्डेलवाल, कोच जोगसिंह राठौड़, कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल गमेती, कनिष्ठ लिपिक धीरज लावटी, वनपाल पदमसिंह झाला, ग्रामसेवक शब्बीर हुसैन बोहरा, फिल्ड समन्वयक लक्ष्मण गुर्जर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालू सिंह देवडा़, प्रसाविका श्रीमती रतन मीणा, फायरमैन धमेन्द्र लौहार, सफाईकर्मी अंबालाल नकवाल, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता श्रीमती जसवन्त मेहता, लोकगायिका मोहिनी देवी पंडियार, निष्ठा गाडरी, घनश्याम सिंह राव, शांतिलाल जैन, पंकज वैष्णव, सलूम्बर के सुरेश पण्ड्या, स्नेह पिपलकर, श्यामलाल मिरानी, योशिता व्यास, संजना चंडालिया तथा कमलेश कुमार अहारी शामिल हैं। संचालन पार्वती कोटिया एवं राजेन्द्र सेन ने किया।
समारोह में मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, विधायक गुलाबचन्द कटारिया, जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर निगम महापौर रजनी डांगी, नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूपकुमार खुराणा, समाजसेवी नीलिमा सुखाडि़या, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, राजीव गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी. सी. डामोर, जिला कलक्टर आशुतोष पेंढणेकर, पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश, पुलिस अधीक्षक महेश गोयल, देवस्थान आयुक्त भवानी सिंह देथा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।