लायन्स क्लब एलिट उदयपुर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम
Udaipur. लायन्स क्लब एलिट उदयपुर के शपथ ग्रहण एवं ‘सत्कार’ फोल्डर के लोकार्पण समारोह में समाजसेवी श्याम एस. सिंघवी ने कहा कि परिवार में वृद्धजनों को सम्मान से ही संयुक्त परिवार की परम्परा विद्यमान रह सकती है।
वृद्धजन परिवार को एकता के सूत्र में पीरोने वाला मखमली डोरे के समान है। मुख्य वक्ता धर्मेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान आधुनिकता, वैश्विक एवं पूंजीवादी युग में परिवार का विखण्डन हो रहा है एवं एकल परिवार की भावना को बढ़ावा दिया जा रहा हैं जिससे पाश्चाात्यर संस्कृति के बढ़ावे के कारण हो रहा है जिससे हमारी विरासतपूर्ण संस्कृति का हृास हो रहा है। अतः हमें अपनी संस्कृति एवं जड़ों से जुड़ा रहना होगा इस हेतु संयुक्त परिवार की भावना को पोषित करना आवष्यक है। सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जीवनसिंह पोकरणा, पूर्व डिप्टी गर्वनर श्यायम एस सिंघवी एवं प्रमोद खाब्या ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में क्लब के ‘सत्कार’ फोल्डर का लोकापर्ण भी किया गया फोल्डर में क्लब के उद्देश्यद, कार्य आदि का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है।
कार्यक्रम में क्लब द्वारा वर्षपर्यन्त किये जाने वाले कार्यों का विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रसून भारद्वाज, पंकज भारद्वाज, संदीप बसंल, संदीप गोयल, विजय दीक्षित क्लब उपाध्यक्ष शिव कुमार खन्ना आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में धन्यवाद लायन षिवकुमार खन्ना एवं संचालन लायनेस रेखा जैन ने किया।